सर्वनाम (Sarvanam)- सर्वनाम की परिभाषा,भेद और उदाहरण | Sarvanam in Hindi

सर्वनाम (Sarvanam) : परिभाषा, भेद और उदाहरण | Sarvanam in Hindi – इस आर्टिकल में हम सर्वनाम (Sarvanam), सर्वनाम किसे कहते कहते हैं, सर्वनाम की परिभाषा, सर्वनाम के भेद/प्रकार और उनके प्रकारों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे।  इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है।  हम यहां पर सर्वनाम ( Sarvanam) के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। Hindi में सर्वनाम ( Sarvanam) से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है।  सर्वनाम इन हिंदी के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।  तो चलिए शुरू करते है –

Table of Contents

सर्वनाम किसे कहते हैं | Sarvanam Kise Kahate Hain

सर्वनाम का अर्थ –  सभी का नाम
सर्वनाम की परिभाषा:- “जो शब्द संज्ञा के लिए प्रयोग होते हैं, उन्हें सर्वनाम  कहते हैं।”
अर्थात् किसी वाक्य में एक ही शब्द कि बार-बार पुनरावृति न हो इसके लिए संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दो का प्रयोग किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते हैं।
सर्वनाम संज्ञा की पुनरावृत्ति को रोककर वाक्यों को प्रभावशाली बनता हैं।

जैसे — मैं, कोई, कौन, उन्हें, उन्होंने, तुम, हम, आप, यह, वे, वह, उसका, उसके आदि। 

सर्वनाम के उदाहरण | Sarvanam Ke Udaharan

✦ संजय जयपुर जाता है।
✦ वह वहां नौकरी करता है।
✦ सीमा विद्यालय जाती है।
✦ वह वहां पढ़ती है।

सर्वनाम की परिभाषा | Sarvanam Ki Paribhasha

सर्वनाम की परिभाषा | Sarvanam Ki Paribhasha
संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। जैसे – तुम, हम, आप, उसका, आदि I सर्वनाम संज्ञा के स्थान पर आता है। सर्वनाम दो शब्दों के योग से बनता है – सर्वर्व + नाम, इसका यह अर्थ है कि जो नाम शब्द के स्थान पर उपयुक्त होता है उसे सर्वनाम कहते हैं।

सर्वनाम के उदाहरण | Sarvanam Ke Udaharan
✦ मेरे पास एक बुक है।
हम कल मेले जायेंगें।
तुम कौन हो?
यहां बरसात हो रही है।
वहां जाना मना है।
Sarvanam ki Paribhasha

सर्वनाम के भेद ( Sarvanam Ke Bhed )

हिंदी में 11 सर्वनाम होते हैं। हिंदी के सर्वनाम मैं, तू, आप, यह, वह, सो, जो, कोई, कुछ, कौन, क्या हैं।

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं
( 1 ) पुरुषवाचक सर्वनाम ( Personal Pronoun )
( 2 ) निश्चयवाचक सर्वनाम ( Definite Pronoun )
( 3 ) अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Indefinite Pronoun ) 
( 4 ) संबंधवाचक सर्वनाम ( Relative Pronoun )
( 5 ) प्रश्नवाचक सर्वनाम ( Interrogative Pronoun )
( 6 ) निजवाचक सर्वनाम ( Reflexive Pronoun )

सर्वनाम के भेद ( Sarvanam ke bhed )

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Purushvachak Sarvanam Kise Kahate Hain

( 1 ) पुरुषवाचक सर्वनाम ( Personal Pronoun ) —

वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति अपने लिए सुनने वाले के लिए या किसी अन्य  के लिए करता है , उन्हें ‘ पुरुषवाचक सर्वनाम ‘ कहते हैं।

जैसे:- मैं, तुम, आप, हम, हमें, वह, वे आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Purushvachak Sarvanam ke Udaharan

✦ मैं जयपुर रहता हूं।
✦ तुम कहां रहते हो। 
✦ वे कौन है।

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं- 
( क ) उत्तम पुरुष
( ख ) मध्यम पुरुष
( ग ) अन्य पुरुष

( क ) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम ( First Person ) – बोलने वाला व्यक्ति जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग अपने लिए करता है , उन्हें ‘ उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम ‘ कहते हैं।

जैसे — मैं , मेरा , हम , हमारा, हमे , मुझे , मुझको आदि।

( ख ) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम ( Second Person ) – बोलने वाला व्यक्ति जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग सुनने वाले के लिए करता है, उन्हें ‘ मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम ‘ कहते हैं ।

 जैसे – तू, तुम, तुमने, तुमसे, तुम्हारा, आप, आपको, आपके आदि। 

( ग ) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम ( Third Person ) – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला, लिखने वाला, पढ़ने वाला और सुनने वाला किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है , उन्हें ‘ अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम ‘ कहते हैं।

जैसे – वह, वे, यह, ये, उनका, उन्होंने, उसे, उसका, उन्हें आदि। 

निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Nishchay Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain

( 2 ) निश्चयवाचक सर्वनाम ( Definite Pronoun ) – जिन सर्वनाम शब्दों से निकट या दूर स्थित निश्चित वस्तुओं , व्यक्तियों या प्राणियों का बोध हो , उन्हें ‘निश्चयवाचक सर्वनाम‘ कहते हैं।

जैसे :- यह, वह, ये।

निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Nishchay Vachak ke Udaharan

✦ यह रामू का घर है।
✦ यह अंजलि है।
✦ इन्होंने आपको बुलाया था।

 इन वाक्यों में यह, वह और इन्होंने निश्चयवाचक सर्वनाम हैं।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Anishchay Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain

( 3 ) अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Indefinite Pronoun ) — वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग किसी अनिश्चित व्यक्ति , वस्तु अथवा प्राणी आदि के लिए किया जाता है , उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम ‘ कहते हैं।

जैसे: – कुछ, किसी, कोई।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Anishchay Vachak Sarvanam ke Udaharan

✦ कोई आ रहा है।
✦ किसी के साथ बाजार चले जाना।
✦ सीमा कुछ खा रही है। 

इन वाक्यों में कोई , किसी और कुछ शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम हैं।

संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Sambandh Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain

( 4 ) संबंधवाचक सर्वनाम ( Relative Pronoun ) – जो सर्वनाम शब्द वाक्य के दूसरे संज्ञा या सर्वनाम शब्दों से संबंध बताते हैं , उन्हें ‘ संबंधवाचक सर्वनाम ‘ कहते हैं।

जैसे:- जैसे – जैसा – वैसा, जितना – उतना, जिसकी – उसकी

संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Sambandh Vachak Sarvanam Ke Udaharan

✦ जिसकी लाठी उसकी भैंस।
✦ जो करेगा, सो भरेगा।
✦ उतना खर्च करो जितना कमाओ।

इन वाक्यों में जिसकी , उसकी , जो , सो , उतना , जितना शब्द संबंधवाचक सर्वनाम हैं।

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Prashn Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain

( 5 ) प्रश्नवाचक सर्वनाम ( Interrogative Pronoun ) – ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है , उन्हें ‘ प्रश्नवाचक सर्वनाम ‘ कहते हैं।

जैसे :- कौन, क्या, कब, कहॉं, किसकी आदि।

प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Prashn Vachak Sarvanam Ke Udaharan

✦ दरवाजा कौन खटखटा रहा है ?
✦ तुम्हारे हाथ में क्या है ?
✦ तुम्हें किसने बुलाया है ?
इन वाक्यों में कौन , क्या , किसने प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं। 

निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Nijvachak Sarvanam Kise Kahate Hain

( 6 ) निजवाचक सर्वनाम ( Reflexive Pronoun ) – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए करता है , उन्हें ‘ निजवाचक सर्वनाम ‘ कहते हैं।

जैसे :- स्वंय,खुद,आप,अपना आदि।

निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Nijvachak Sarvanam Ke Udaharan

✦ मैं अपना खाना क्यों बनाता हूं।
✦ मैं यह काम स्वयं कर लूंगा ।
✦ वे खुद सामान खरीद लाएंगे । 
✦ वह अपने को सुधार रहा है।
✦ तुम अपनी पुस्तक स्वयं पढ़ो।

इन वाक्यों में अपने आप , स्वयं और खुद शब्द निजवाचक सर्वनाम हैं । ये शब्द कर्ता के लिए प्रयोग हो रहे हैं। 


‘ आप ‘ शब्द का प्रयोग पुरुषवाचक सर्वनाम और निजवाचक सर्वनाम दोनों रूपों में होता हैं।

सर्वनामों की रूप – रचना ( Transformation of Pronouns )

कारक – चिह्न जिस प्रकार संज्ञा शब्दों का रूप परिवर्तन करते हैं उसी प्रकार सर्वनामों के रूप में भी वचन और कारक के कारण विकार आ जाता है। 

  • सर्वनाम शब्दों पर लिंग का कोई प्रभाव नहीं पड़ता । जो प्रभाव वाक्य में दिखाई देता है । वह क्रिया – शब्दो से स्पष्ट होता है। 
  • सर्वनाम शब्दों की रूप – रचना में ‘ संबोधन ‘ नहीं होता।

उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम – ‘ मैं’

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्तामैं/मैंनेहम/हमने
कर्ममुझे/मुझकोहमे/हमको 
करणमुझसे/ मेरे द्वाराहमसे/हमारे द्वारा 
सम्प्रदानमेरे लिए/मुझे/मुझकोहमारे लिए/हमको/हमें
अपादानमुझसे ( अलगाव )हमसे ( अलगाव )
सम्बन्धमेरा /मेरी/मेरेहमारा/हमारी/हमारे 
अधिकरणमुझमे/मुझ परहममे/हम पर
सर्वनाम

मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम – ‘ तू ‘

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्तावह/उसनेवे/उन्होंने
कर्मउसे/उसकोउन्हें/उनको
करणउससे/उसके द्वाराउनसे/उनके द्वारा
सम्प्रदानउसके लिए/उसकोउनके लिए/उनको
अपादानउससे ( अलगाव )उनसे ( अलगाव )
सम्बन्धउसका/उसके/उसकीउनका/उनके/उनकी
अधिकरणउसमे/उस परउनमे/उन पर
Sarvanam in hindi

निश्चयवाचक सर्वनाम – ‘ यह ‘

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्तायह/इसनेये/इन्होंने
कर्मइसे/इसकोइन्हें /इनको
करणइससेइनसे
सम्प्रदानइसे/इसको/इसके लिएइन्हे/इनको/इसके लिए
अपादानइससे ( अलगाव )इनसे ( अलगाव )
सम्बन्धइसका/इसकी/इसकेइनका/इनकी/इनके
अधिकरणइसमें/इस परइनमें /इन पर
Sarvanam

अनिश्चयवाचक सर्वनाम – ‘कोई ‘

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्ताकोई/किसी नेकोई/किन्हीं ने
कर्मकिसी कोकिन्हीं को
करणकिसी से/किसी के द्वाराकिन्हीं से/किन्हीं के द्वारा
सम्प्रदानकिसी को/किसी के द्वाराकिन्हीं को/किन्हीं के लिए
अपादानकिसी सेकिन्हीं से
सम्बन्धकिसका/किसके/किसकीकिन्हीं का/किन्हीं के/किन्हीं की
अधिकरणकिसी में/किसी परकिन्हीं में/किन्हीं पर
सर्वनाम इन हिंदी

प्रश्नवाचक सर्वनाम – ‘कौन’

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्ताकौन/किसनेकौन/किन्होंने
कर्मकिसे/किसकोकिन्हें /किनको
करणकिससे/किसके द्वाराकिनसे/किनके द्वारा
सम्प्रदानकिसे/किसको/किसके लिएकिन्हें /किनको/किनके लिए
अपादानकिससे ( अलगाव )किनसे ( अलगाव )
सम्बन्धकिसका/किसकी/किसकेकिनका/किनकी/किनके
अधिकरणकिसमे/किस परकिनमे/किन पर

सम्बन्धवाचक सर्वनाम – ‘जो’

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्ताजो/जिसनेजो/जिन्होंने
कर्मजिसे/जिसकोजिन्हें/जिनको
करणजिससेजिनसे
सम्प्रदानजिसके लिए/जिसकोजिनके लिए/जिनको
अपादानजिससे ( अलगाव )जिनसे ( अलगाव )
सम्बन्धजिसका/जिसके/जिसकीजिनका/जिनके/जिनकी
अधिकरणजिसमें/जिस परजिनमे/जिन पर
सर्वनाम (Sarvanam)
सर्वनाम की सम्पूर्ण जानकारी

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं
( 1 ) पुरुषवाचक सर्वनाम ( Personal Pronoun )
( 2 ) निश्चयवाचक सर्वनाम ( Definite Pronoun )
( 3 ) अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Indefinite Pronoun ) 
( 4 ) संबंधवाचक सर्वनाम ( Relative Pronoun )
( 5 ) प्रश्नवाचक सर्वनाम ( Interrogative Pronoun )
( 6 ) निजवाचक सर्वनाम ( Reflexive Pronoun )

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं- 
( क ) उत्तम पुरुष
( ख ) मध्यम पुरुष
( ग ) अन्य पुरुष

दोस्तो हमने इस आर्टिकल में Sarvanam in Hindi के साथ – साथ Sarvanam kise kahate hain, Sarvanam ki Paribhasha, Sarvanam ke bhed के बारे में पढ़ा। हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपको यहां Hindi Grammar के सभी टॉपिक उपलब्ध करवाए गए। जिनको पढ़कर आप हिंदी में अच्छी पकड़ बना सकते है।

Leave a Reply