Kriya Visheshan (क्रियाविशेषण) परिभाषा भेद एवं उदाहरण | Kriya Visheshan ke bhed

Kriya Visheshan (क्रिया विशेषण) : परिभाषा, भेद और उदाहरण | Kriya Visheshan in Hindi – इस आर्टिकल में हम क्रिया विशेषण ( Kriya Visheshan), क्रिया विशेषण किसे कहते कहते हैं, क्रिया विशेषण की परिभाषा, क्रिया विशेषण के भेद और उनके प्रकारों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे।  इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है।  हम यहां पर क्रिया विशेषण ( Kriya Visheshan) के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। Hindi में क्रिया विशेषण ( Kriya Visheshan) से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है। Kriya Visheshan in hindi grammar रस इन हिंदी के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।  तो चलिए शुरू करते है –

अविकारी शब्द : क्रियाविशेषण Indeclinable Words : Adverb

अविकारी शब्द का अर्थ — अविकारी शब्द का अर्थ है होता है –“परिवर्तन न होना” । 

परिभाषा – वे शब्द जिनमें लिंग, काल, पुरुष आदि की दृष्टि से कोई परिवर्तन न हो, अविकारी शब्द कहलाते है। 

अविकारी शब्द के भेद –

अविकारी शब्द चार प्रकार के होते हैं –
1. क्रियाविशेषण ( Adverb ) 
2. संबंधबोधक ( Post Position ) 
3. सम्मुच्यबोधक ( Conjunction ) 
4. विस्मयादिबोधक ( Interjection )

1. क्रियाविशेषण ( Adverb )

वे अविकारी शब्द जो क्रिया की विशेषता को बतलाते है ,“क्रियाविशेषण” कहलाते है। 

क्रिया विशेषण के उदाहरण | Kriya visheshan ke udaharan –

✦ वो लड़का अधिक हँसता  है।
✦ वह अभी गया है।
✦ कछुआ धीरे-धीरे चलता है। 
( उपर्युक्त वाक्यों में अधिक, अभी, धीरे-धीरे शब्द क्रिया की विशेषता बतला रहे है ,अतः ये शब्द ‘ क्रियाविशेषण’ है। )

Kriya Visheshan ke bhed ( क्रिया विशेषण के भेद  )-

Kriya Visheshan ke bhed ( क्रिया विशेषण के भेद  )-
समय, रीति, स्थान और मात्रा के आधार पर क्रियाविशेषण के चार भेद किए गए हैं ।
1. कालवाचक क्रियाविशेषण 
2. रीतिवाचक क्रियाविशेषण 
3. स्थानवाचक क्रियाविशेषण 
4. परिमाणवाचक क्रियाविशेषण 

( 1 ) कालवाचक क्रियाविशेषण ( Adverb of Time ) —

जिन क्रियाविशेषण शब्दों से क्रिया के होने या करने के समय की सूचना मिलती है , उन्हें  “ कालवाचक क्रियाविशेषण ” कहते हैं ।

जैसे– 
✦ नेहा हर समय खेलती रहती है।
✦ निधि कल जयपुर जाएगी।
✦ राम अभी आया था।
✦ रोहन परसो दिल्ली आएगा। 
( इन वाक्यों में कल , हर समय , अभी और परसों शब्दों से क्रिया के होने या करने के समय का पता चल रहा है ; अतः ये शब्द  “कालवाचक क्रियाविशेषण ” हैं । )

( 2 ) रीतिवाचक क्रियाविशेषण ( Adverb of Manner ) – 

जो क्रियाविशेषण शब्द क्रिया की रीति या ढंग की विशेषता का बोध कराते हैं , उन्हें  “रीतिवाचक क्रियाविशेषण ” कहते हैं ।

जैसे- 
✦ जल्दी घर आओ।
✦ राम तेज भागता है।
✦ उसका कुत्ता अचानक मर गया।
✦ राम ध्यानपूर्वक पुस्तक पढ़ता है।
( उपर्युक्त वाक्यों में जल्दी, धीरे-धीरे, ध्यानपूर्वक,अचानक  शब्द क्रिया की रीति का बोध करा रहे है अतः ये ‘रीतिवाचक क्रियाविशेषण ‘ शब्द है।) 

( 3 ) स्थानवाचक क्रियाविशेषण ( Adverb of Place ) –

 वे क्रियाविशेषण शब्द जो क्रिया के होने के स्थान का बोध कराते हैं , उन्हें  “स्थानवाचक क्रियाविशेषण “ कहते हैं ।

जैसे-  
✦ उस तरफ खाई है ।
✦ बाहर जाकर सुनो ।
✦ इधर – उधर मत देखो ।
✦ अमर वहाँ गया है ।
( इन वाक्यों में उस तरफ, बाहर, इधर – उधर और वहाँ शब्द  “स्थानवाचक क्रियाविशेषण ” का बोध करा रहे हैं । )

( 4 ) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण ( Adverb of Quantity ) – 

वे क्रियाविशेषण शब्द जो क्रिया के परिमाण ( माप – तोल , मात्रा ) का बोध कराते हैं , उन्हें  “परिमाणवाचक क्रियाविशेषण ” कहते हैं ।

जैसे-  
✦ अंकुर बहुत काम करता है।
✦ अन्नू आज बहुत खुश  है।
✦अनुज  कम बोलता है।
( इन वाक्यों में कम , ज्यादा और बहुत शब्द परिमाणवाचक क्रिया – विशेषण का बोध करा रहे हैं । )

विशेषण और क्रियाविशेषण में अंतर

( 1 ) विशेषण शब्द संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताते हैं , जबकि क्रियाविशेषण शब्द क्रिया की विशेषता बताते हैं । 

( 2 ) विशेषण शब्द संज्ञा सर्वनाम से पहले लगते हैं , जबकि क्रियाविशेषण क्रिया से पहले लगते हैं । 

कुछ प्रमुख क्रियाविशेषण ( Some ImportantAdverbs )

स्थानवाचकपरिणामवाचकरीतिवाचककालवाचक
बाहरतत्कालअधिक
अन्दरफिरउतनासमुचय
पासदिन – भरकेवलहँसकर
दूरआज – कलज्यादाक्यों
साथआजजितनादरअसल
यहाँकलबहुतमुस्कराकर
वहाँतुरंतथोड़ाअचानक
निकटलगातरतेजाबेशक
आगेशीघ्रकितनाहाँ
पीछेजल्दीजराअवश्य
आस-पासपुनःमंदनी: संदेश
सर्वत्रबार – बारपर्याप्तनहीं
सामनेसदाअल्पवास्वक में
Kriya Visheshan

Kriya Visheshan : Hindi Grammar के इस भाग मे आप जानेंगे Kriya Visheshan In Hindi, Kriya visheshan kise kahate hai, Kriya Visheshan Ke Bhed, Kriya Visheshan Ki Paribhasha.  के बारे मे इस पोस्ट में आपको सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। हमारी वेबसाइट पर आपको हिंदी के सभी टॉपिक उपलब्ध है। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।

Leave a Reply