काल किसे कहते है? काल की परिभाषा, भेद और उदाहरण | Kaal In Hindi

Kaal In Hindi – इस आर्टिकल में हम काल , काल किसे कहते कहते हैं, काल की परिभाषा, काल के प्रकार और उनके भेदों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे।  काल किसी भी भाषा के व्याकरण में महत्वपूर्ण विषय है। इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है, और यह हिंदी व्याकरण को सही ढंग से समझने के लिए अति महत्वपूर्ण टॉपिक है।  हम यहां पर काल ( kaal) के सभी भेदों और उपभेदों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। इस अध्याय को पढ़ने के आप दिए गए सभी वाक्यों की पहचान करने में समर्थ हो जायेगें।  hindi में काल ( kaal) से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है।  Kaal in Hindi के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।  तो चलिए शुरू करते है –

काल की परिभाषा | Kaal ki Paribhasha

काल का अर्थ होता है –  “समय “

काल की परिभाषा –  क्रिया के घटित होने वाले समय को ‘काल’ कहा जाता है। 

काल के उदाहरण | Kaal ke udaharan

✦ नविन पढ़ता है ।
✦ नविन पढ़ रहा था ।
✦ नविन  पढ़ेगा । 
उपर्युक्त वाक्यों में ” पढ़ता है ” से चल रहे समय का , ” पढ़ रहा था ” से बीते हुए समय का और ” पढ़ेगा “ से आने वाले समय का बोध होता है ।

Kaal in Hindi में काल के तीन भेद/प्रकार हैं –
1. वर्तमानकाल ( Present Tense )
2. भूतकाल ( Past Tense )
3. भविष्यत्काल ( Future Tense )

1. वर्तमानकाल ( Present Tense )

क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमान में होने को पता चले , उसे ” वर्तमान काल ” कहते हैं। 

वर्तमानकाल के उदाहरण

✦ पूजा खाना खाती है। 
✦ रोहन गाना गाता है। 
✦ राम आम खाता है।
✦ राधा शरारत करती है।  
बच्चा पढ़ता है।
लड़का खेल रहा है।
वह चित्र बना रहा है।

इन वाक्यों में क्रियाओं के कार्य वर्तमान में हो रहे हैं ; अत : ये वाक्य वर्तमानकाल के उदाहरण हैं ।

वर्तमानकाल के भेद ( Kinds of Present Tense )

वर्तमानकाल के मुख्य रूप से तीन भेद हैं 

(1) सामान्य वर्तमानकाल ( Present Indefinite Tense ) – क्रिया का वह रूप जिससे वर्तमानकाल में सामान्य रूप से क्रिया का होना पाया जाए , वह रूप ” सामान्य वर्तमानकाल ” को प्रकट करता है । 

पहचान – ता है, ती है ,ते है ,ता हूँ। 

सामान्य वर्तमानकाल के उदाहरण –

✦ राम शोर करता है। 
✦ रोहन स्कूल जाता है।
✦ रोहन क्रिकेट खेलता है।
✦ वर्षा पूजा करती है 

इन वाक्यों के क्रियापदों से कार्य के वर्तमानकाल में सामान्य रूप से होने का पता चलता है ; अत : ये सामान्य वर्तमानकाल की क्रियाएँ हैं ।

( 2 ) अपूर्ण वर्तमानकाल ( Present Continuous Tense ) – क्रिया के जिस रूप से यह पता चले कि कार्य अभी चल रहा है या अभी समाप्त नहीं हुआ है ,वह रूप अपूर्ण वर्तमानकाल कहलाता है। 

पहचान – रहा है , रही है, रहे है। 

अपूर्ण वर्तमानकाल के उदाहरण

✦ राहुल गाना गा रहा है।
✦ संगीता क्रिकेट खेल रही है।
✦ रीना नाच रही है। 

इन वाक्यों के क्रियापदों से पता चलता है कि क्रिया अभी पूर्ण नहीं हुई है ; अत : ये अपूर्ण वर्तमानकाल की क्रियाएँ हैं ।

( 3 ) संदिग्ध वर्तमानकाल ( Present Doubtful Tense ) – क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमानकाल में होने का संदेह प्राया जाए , उसे  “संदिग्ध वर्तमानकाल ” कहते हैं।

पहचान – ता होगा, ती होंगे, ते होंगे, रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे।  

संदिग्ध वर्तमानकाल के उदाहरण –

✦ श्याम पत्र लिखता होगा।
✦ राधा नाचती होगी।
✦ गाय घास चर रही होगी। 

इन वाक्यों में क्रिया के होने में संदेह लग रहा है ; अत : ये संदिग्ध वर्तमानकाल की क्रियाएँ हैं ।

सम्भाव्य वर्तमान – 

पहचान – ता हो, ती हो , ते हो, या हो, इ हो। 

जैसे- 
✦ शायद राम आज आएगा।
✦ राधा गयी होगी। 

आज्ञार्थक वर्तमान – 

पहचान- वर्तमान समय में आज्ञा देना। 

जैसे- 
✦ रोहन, अब पढ़ लो।
✦ राधा, बाहर  चली जा। 

2. भूतकाल ( Past Tense )

क्रिया के जिस रूप से कार्य का बीते हुए समय में होना या करना पाया जाए , उसे ” भूतकाल ” कहते हैं ।

भूतकाल के उदाहरण

✦ राजेश जयपुर गया। 
✦ हम खेलते थे।
✦ राधा खाना का रही थी।  

भूत काल के भेद ( Kinds of Past Tense )

भूतकाल के छह भेद हैं

( 1 ) सामान्य भूतकाल ( Past Indefinite Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल के सामान्य रूप का पता चले , इसे ” सामान्य भूतकाल “ कहते हैं  ।

पहचान – या,इ ,ई ,ए, ऐ, आ की मात्रा। 

सामान्य भूतकाल के उदाहरण –

✦ राहुल स्कूल गया।
✦ मीरा जयपुर गयी।
✦ रोहन ने पुस्तक पढ़ी।
✦ मनोज ने चाय पी ।

( 2 ) आसन्न भूतकाल ( Recent Past Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल की क्रिया का होना निकट पाया जाए , वह रूप ” आसन्न भूतकाल “ को प्रकट करता है  ।

पहचान – या है , ई है , ऐ है। 

आसन्न भूतकाल के उदाहरण –

✦ राहुल बाजार गया है। 
✦ नवीन ने कॉफ़ी पी है।
✦ राधा कार्यालय गयी है। 

( 3 ) अपूर्ण भूतकाल ( Past Imperfect Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल में क्रिया के होने का पता चले , किंतु उसके पूर्ण होने का पता न चले , वह रूप  “अपूर्ण भूतकाल “ को प्रकट करता है ।

पहचान – ता था ,ती थी ,ते थे, रहा था ,रहे थे । 

अपूर्ण भूतकाल के उदाहरण –

✦ राधा खाना पका रही थी।
✦ राम ने गाना गाया था।
✦ नरेश पढ़ रहा था । 

( 4 ) पूर्ण भूतकाल ( Past Perfect Tense ) – क्रिया के जिस रूप से यह पता चलता है कि कार्य समाप्त हुए बहुत समय बीत चुका है , वह रूप  “पूर्ण भूतकाल ” को प्रकट करता है ।

पहचान – या था ,ई थी, ऐ थे। 

पूर्ण भूतकाल के उदाहरण –

✦ अध्यापक पुस्तक पढ़ा रहा है।
✦ माता जी बाजार गई थीं ।
✦ पिता जी दिल्ली गए थे । 

( 5 ) संदिग्ध भूतकाल ( Past Doubtful Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल की क्रिया के होने में संदेह पाया जाए , वह रूप  “संदिग्ध भूतकाल ” को प्रकट करता है ।

पहचान – या होगा ,ई होगा, ऐ होंगे। 

संदिग्ध भूतकाल के उदाहरण –

✦ रोहन ने चोरी की होगी।
✦ वह घर चला गया होगा । 
उसने खाना खाया होगा ।

( 6 ) हेतु – हेतुमद् भूतकाल ( Past Conditional Tense ) –जहाँ भूतकाल की क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर आधारित होता है , वहाँ  “हेतु – हेतुमद् भूतकाल ” होता है ।

पहचान – होता ……….तो ,( शर्त होना )

हेतु – हेतुमद् भूतकाल के उदाहरण –

✦ यदि राम चला जाता तो रोहन अवश्य आता।
✦ यदि तुम परिश्रम करते तो पास हो जाते ।
✦ यदि वर्षा होती तो फसल अच्छी हो जाती ।

3. भविष्यकाल ( FutureTense )-

इस कल में क्रिया का आने वाला समय में होना पाया जाता है। 

भविष्यकाल के तीन भेद है –

( 1 )  सामान्य भविष्यकाल ( Future Indefinite tense )-  क्रिया का वह रूप जिससे आने वाले समय में सामान्य रूप से क्रिया के होने का पता चले उसे  “सामान्य भविष्यकाल ” कहते है।

पहचान – एगा ,एगी, एंगे। 

सामान्य भविष्यकाल के उदाहरण

✦ राधा पुस्तक पढ़ेगी।
✦ राम बाजार जायेगा। 
✦ मैं कल परीक्षा दूंगा।

( 2 ) सम्भाव्य भविष्यकाल ( Doubtful Future Tense )- क्रिया के जिस रूप से आने वाले समय में क्रिया के होने में संदेह या सम्भावना पाई जाये, उसे “सम्भाव्य भविष्यकाल” कहते है। 

पहचान- ए ,ऐं, ओ, ऊँ। 

सम्भाव्य भविष्यकाल के उदाहरण –

✦ शायद आज वर्षा होगी।
✦ शायद वह परसो आये।

( 3 ) हेतु – हेतुमद ( Future Conditional Tense )- जहा की एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर आधारित हो, वहाँ “हेतु – हेतुमद” होता है ।

पहचान- इएगा। 

हेतु – हेतुमद के उदाहरण –

✦ आप यहाँ अवश्य आइयेगा।
✦आप हमारे सांस्कृतिक आयोजन में जरूर पधारियेगा। 

Leave a Reply